dvaarapaal meaning in hindi

द्वारपाल

द्वारपाल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

द्वारपाल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह पुरुष जो दरवाजे पर रक्षा के लिये नियुक्त हो । इयोढ़ीदार । दरबान । पर्या॰—प्रतीहार , द्वाःस्य , द्वारप , दर्शक , दौःसाधिक , वर्त- रूप , गर्वाट , द्वारस्थ , क्षता , दौवारिक , दंड़ी
  • तंत्र के अनुसार वह देवता जो किसी मुख्य देवता के द्वार का रक्षक हो , इन देवताओं की पूज पहले की जाती है
  • एक तीर्थ , महाभारत में इसे सरस्वती के किनारे लिखा है

द्वारपाल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • फाटक परक प्रहरी, दरबान

Noun

  • gate keeper.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा