द्वंद्व

द्वंद्व के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

द्वंद्व के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • जोड़ा, युग्म
  • दूक बीच लड़ाई
  • संघर्ष, परस्पर-विरोध
  • झगड़ा
  • (व्याकरणमे) संयोजक समास
  • दुविधा
  • चिन्ता

Noun

  • pair, couple.
  • duel, combat.
  • conflict.
  • quarrel, dispute.
  • copulative compound (in grammar).
  • dilemma.
  • anxiety.

द्वंद्व के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • conflict, quarrel, duel
  • uproar
  • hubbub
  • a pair, couple
  • copulative compound, a compound wherein the members if uncompounded would be in the same case and connected by the conjunction 'and' (as राम-लक्ष्मण, माता-पिता)

द्वंद्व के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दो वस्तुएँ जो एक साथ हों, युग्म, जोड़ा
  • दो परस्पर विरुद्ध वस्तुओं का जोड़ा

    उदाहरण
    . शीत-उष्ण, सुख-दुःख, भला-बुरा, पाप-पुण्य, स्वर्ग-नरक इत्यादि।

  • रहस्य, भेद की बात, गुप्त बात
  • दो आदमियों की लड़ाई, झगड़ा, बखेड़ा, कलह
  • एक प्रकार का समास, जिसमें मिलने वाले सब पद प्रधान रहते हैं और उनका अन्वय एक ही क्रिया के साथ होता है

    विशेष
    . यह समास और आदि संयोजक पदों का लोप करके बनाया जाया है।

    उदाहरण
    . हाथ और पाँव से 'हाथ-पाँव', रात और दिन से 'रात-दिन'।

  • दुर्ग, क़िला
  • शंका, संदेह
  • मिथुन राशि
  • एक प्रकार का रोग

द्वंद्व के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अन्य भारतीय भाषाओं में द्वंद्व के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

जुफ़्त - جفت

दुगना - دوگنا

कशमकश - کشمکش

पंजाबी अर्थ :

जोड़ा - ਜੋੜਾ

द्वंद - ਦ੍ਵਂਦ

गुजराती अर्थ :

द्वंद्व - દ્વંદ્વ

द्वंद्वयुद्ध - દ્વંદ્વયુદ્ધ

कोंकणी अर्थ :

जोडपें

द्वंद्व

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा