dvesh meaning in kumaoni
द्वेष के कुमाउँनी अर्थ
- डाह, ईर्ष्या, जलन ऊपर व्यक्ति का अहित चाहने की मानसिक प्रवृत्ति
संज्ञा, पुल्लिंग
- द्वष, राग-द्वेष, शब्द कुमाऊँनी में भी उसी रूप में प्रयुक्त है जैसे हिन्दी में
द्वेष के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- malice: aversion, repugnance
- ill-will
- malevolence
- dislike, disaffection
द्वेष के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
किसी के प्रति होने वाले विरोध, वैमनस्य, शत्रुता आदि के फलस्वरूप मन में रहने वाला ऐसा भाव, जिसके कारण मनुष्य उसका बनता या होता हुआ काम बिगाड़ देता है अथवा उसे हानि पहुंचाने का प्रयत्न करता है, चित्त को अप्रिय लगने की वृत्ति , चिढ़ , शत्रुता , वैर, मनमुटाव
विशेष
. योगशास्त्र में द्वेष उस भाव को कहा गया है जो दुःख का साक्षात्कार होने पर उससे या उसके कारण से हटने या बचने की प्रेरणा करता है ।
द्वेष के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएद्वेष के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएद्वेष के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- विरक्ति, घृणा
- अहित-कामना
- शत्रुता
Noun
- repugnance, abhorence, hatred.
- ill will, malice.
- enmity.
अन्य भारतीय भाषाओं में द्वेष के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
द्वेश - ਦ੍ਵੇਸ਼
गुजराती अर्थ :
द्वेष - દ્વેષ
वेर - વેર
उर्दू अर्थ :
कीना - کینہ
इनाद - عناد
कोंकणी अर्थ :
दुस्वाशी
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा