dvidal meaning in english

द्विदल

द्विदल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

द्विदल के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • bipartite
  • having two leaves or petals

द्विदल के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसमें दो दल या पिंड हों, जो दो ऐसे खंडों से मिलकर बना हो जो ख़ूब जुड़े हों, पर कूटने, दबाने आदि से अलग हो सकें

    उदाहरण
    . अरहर, चना आदि द्विदल अन्न हैं।

  • जिसमें दो पत्तें हों
  • जिसमें दो पटल या पंखुड़ियाँ हों
  • जिसमें दो दल हों, जिसमें दो गुट हों

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह अन्न जिसमें दो दल हों, दाल

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की शासन प्रणाली या सरकार जिसमें शासन अधिकार दो भिन्न व्यक्तियों के हाथ में रहता है, द्वैध शासन प्रणाली, दुहत्था शासन

द्विदल के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा