dvigu meaning in hindi
द्विगु के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
जिसके पास दो गाएँ हों, दो गायों वाला
उदाहरण
. द्विगु समास का एक उदाहरण चौराहा हो सकता है।
संज्ञा, पुल्लिंग
-
(व्याकरण) वह कर्मधारय समास जिसका पूर्वपद संख्यावाचक हो
विशेष
. यह समास तीन प्रकार का होता है- तद्धितार्थ, जैसे- पंचगु अर्थात् जिसे पाँच गो देकर मोल लिया हो; उत्तरपद, जैसे- पंचकोण अर्थात् जिसमें पाँच कोण हों और समाहार, जैसे, त्रिलोकी अर्थात् तीनों लोक, त्रिभुवन। पाणिनि ने इस समास को कर्मधारय के अंतर्गत रखा है पर और लोग इसे एक स्वतंत्र समास मानते हैं।
द्विगु के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- a kind of compound (word) wherein the first member is a numerical
द्विगु के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा