Dyo.Dhii meaning in braj
ड्योढ़ी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- चौखट, दरवाज़ा, फाटक
ड्योढ़ी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- the threshold
- vestibule
ड्योढ़ी के हिंदी अर्थ
ड्यौढ़ी
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- द्वार के पास की भूमि, वह स्थान जहाँ से होकर किसी घर के भीतर प्रवेश करते हैं, दरवाज़े में घुसते ही पड़ने वाला बाहरी कमरा, पौरी, पँवरी चौखट, दरवाज़ा, फाटक, दहलीज़
-
वह स्थान जो पटे हुए फाटक के नीचे पड़ता है या वह बाहरी कोठरी जो किसी बड़े मकान में घुसने के पहले ही पड़ती है
उदाहरण
. महरी ने दरोगा साहब की ड्योढ़ी पर जगाया।
ड्योढ़ी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएड्योढ़ी से संबंधित मुहावरे
ड्योढ़ी के कन्नौजी अर्थ
डिउढ़ी
विशेषण
- डेढ़ गुना
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दहलीज़, पौरी
ड्योढ़ी के मालवी अर्थ
ड्योढ़ी
विशेषण
- डेढ़ गुनी वस्तु (सं.) देहरी, दरवाजे की रुकावट, आवास और मुख्य द्वार के बीच का खुला क्षेत्र।
अन्य भारतीय भाषाओं में ड्योढ़ी के समान शब्द
उर्दू अर्थ :
डियोढ़ी - ڈیوڑھی
डेवढ़ी - ڈیوڑھی
कोंकणी अर्थ :
देवडी
वरांडो
पंजाबी अर्थ :
डिओढ़ी - ਡਿਓਢੀ
गुजराती अर्थ :
दोढी - દોઢી
देवडी - દેવડી
मांडवी - માંડવી
चोकी - ચોકી
चबूतरो - ચબૂતરો
ड्योढ़ी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा