एक

एक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

एक के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • एक , इकाइयों में सबसे छोटी व पहली संख्या; अद्वितीय , बेजोड़

    उदाहरण
    . महाराज वै एक उन सम नहीं अनेक नृप ।

  • अनिश्चयवाचक विशेषण ; तुल्य , समान

एक के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • एकाइयों में सबसे छोटी और पहली संख्या , वह संख्या जिससे जाति या समूह में से किसी अकेली वस्तु या व्यक्ति का बोध हो
  • अकेला , एकता , अद्वितीय , बेजोड़ , अनुपम , जैसे—वह अपने ढंग का एक आदमी है

    उदाहरण
    . प्रभु देखौ एक सुभाई । अति गंभीर उदार उदधि हरि, जान सिरोमनि राइ ।

  • कोई , अनिश्चित , किसी , जैसे—सबको एक दिन मरना है

    उदाहरण
    . एक कहैं अमल कमल मुख सीता जु को, एक कहैं चंद्र सम आनँद को कंद री ।

  • एक प्रकार का , सामान , तुल्य , जैसे—एक उमर के चार पाँच लड़के खेल रहे हैं

    उदाहरण
    . एक रूप तुम भ्राता दोऊ ।

एक से संबंधित मुहावरे

एक के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • अकेला, गिनती, का पहला अक्षर,अद्वितीय, समान, अन्य, थोड़ा कोई, अनुपम

एक के अवधी अर्थ

विशेषण

  • एक

एक के कन्नौजी अर्थ

एकु

विशेषण

  • पहला अंक या इकाई से सूचित. 2. अकेला. 3. बेजोड़. 4. भेद रहित

एक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • गणना की प्रथम इकाई, एक की संख्या और उसका सूचक अंक

Noun, Adjective, Masculine

  • one,1.

एक के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • इकाईयों में पहली संख्या

एक के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • पहला, प्रथम, अद्वितीय, मुख्य, अन्य कोई, केवल, प्रथम संख्या, एकईदार-एक ही बार, एकठौ-एक ही वस्तु, एकठौआ-एक ही चीज, एकठौल-एक ही के लिए, एकतरफा-एक ही तरफ, एकाध-एक या आधा, एकऊ-एक हो, एक रस-एक सा,

एक के मगही अर्थ

संज्ञा

  • एक की संख्या या गिनती, गिनती की पहली संख्या

विशेषण

  • अकेला, किसी और के साथ नहीं; कोई; समान (तुल्य); निराला, अति उत्तम

  • खेत की पहली जुताई, एक बार जोता गया खेत

  • एक जातीय, एक खास जाति का, जहाँ एक जाति के लोग बहुल या प्रधान हों (गाँव)

  • एक साथ, जौर या इकट्ठा होकर, इकट्ठे

  • इकट्ठा, एकत्र, एक जगह या ठिकाने का, एक स्थानीय

  • इकट्ठा, एकत्र, एक जगह या ठिकाने का, एक स्थानीय

  • इकट्ठा, एकत्र, एक जगह या ठिकाने का, एक स्थानीय

  • खेती की ज़मीन जिसमें वर्ष भर में एक ही फ़सल उगाई जाती हो
  • वर्ष में एक ही फसल उगाई जाने योग्य (भूमि)

  • जिद्दी, हठी, मुँहजोर; एक पक्ष का, एक ओर झुका

  • एक बधार, बाध या क्षेत्र का, (खेत, किसान या खेती)

  • एक बधार, बाध या क्षेत्र का, (खेत, किसान या खेती)

  • जिसे एक ही संतान हुई हो

  • एक ओर को, एक दिशा की ओर, -रंगा-संज्ञा(एक + रंग)गाढ़े लाल रंग का एक प्रकार का चिकना कपड़ा

  • एकलाही; अकेलुआ, अकेला; बिना पत्नी के; एकान्तपसंद; अकेले रहने वाला, अकेली, विधवा
  • अकेले या एकांत में रहने का भाव

  • तावा आदि औजार जिसमें जोड़ न हो

  • दिन रात में एक शाम या एक बार दूध देने वाली (गाय, भैस); दिन में एक बार ही भोजन करने वाला (व्यक्ति); एक ही सांझ का (भोजन आदि)

  • इक्कीस वस्तुओं का समूह, फसल की कटनी में इक्कीस बोझा में एक बोझा मजदूरी के रूप में देने का प्रचलन, (कहीं कहीं विशेष स्थिति में)

एक के मैथिली अर्थ

संख्यात्मक

  • प्रथम संख्या, निर्धारित केओ/कोनो
  • अद्वितीय, एकाकी

Numeral

  • one; a certain.
  • single, lone.

एक के मालवी अर्थ

  • एक, अकेला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा