एकल

एकल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

एकल के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • single
  • alone, solitary

एकल के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसके साथ कोई दूसरा न हो, एकाकी, अकेला
  • एकता

    उदाहरण
    . वेद पुरान कुरान कितेबा नाना भाँति बखानी। हिंदू तुरक जैन अरु जोगी एकल काहु न जानी।

  • जिसकी बराबरी का और कोई न हो, अनुपम, अद्वितीय, बेजोड़
  • किसी खेल (टेनिस आदि) या कला (गायन, वादन, नृत्य, चित्रकला आदि) का वह प्रदर्शन जिसमें केवल एक व्यक्ति भाग लेता है

    उदाहरण
    . सायना नेहवाल ओलम्पिक खेलों में महिला एकल बैडमिंटन के क्वार्टरफ़ाइनल तक पहुँचने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी है।

  • जिसमें एक पक्ष में केवल एक खिलाड़ी हो

    उदाहरण
    . नडाल ने एकल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया।

  • जो किसी एक ही पर आश्रित हो अथवा बिना किसी की सहायता के स्वयं सब कुछ करता हो

    उदाहरण
    . वह एक एकल निगम का कर्मचारी है।

  • जो एक ही से बना हो

एकल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

एकल के मगही अर्थ

विशेषण

  • बिना किसी और के साथ का, अकेला, अकेलुआ
  • जो अकेले हो
  • एक मात्र, अनुपम

एकल के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • एकाकी, द्वितीय तृतीयादि शून्य

Adjective

  • single, lone, sole

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा