एकदम

एकदम के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

एकदम के हिंदी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • एक क्रम से, लगातार

    उदाहरण
    . यह सड़क एकदम चुनार चली गई है। . एकदम घर ही चले जाना बीच में रुकना मत।

  • बिल्कुल, नितांत, पूरी तरह

    उदाहरण
    . संस्था का सारा रुपया वे एकदम हजम कर गए हैं। . हमने वहाँ का आना जाना एकदम बंद कर दिया।

  • शीघ्रता से, बिना विलंब किए, फ़ौरन, उसी समय, तुरंत

    उदाहरण
    . इतना सुनते ही वह एकदम भागा। . एकदम वहाँ से लौट आना।

  • एक बारगी, एक साथ

    उदाहरण
    . एकदम नाव उलट गई। . एकदम इतना इतना बोझ मत लादो कि बैल चल ही न सके।

  • जहाज़ में यह वाक्य कहकर उस समय चिल्लाते हैं जब बहुत से जहाज़ियों को एक साथ किसी काम में लगाना होता है

एकदम के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

एकदम के अँग्रेज़ी अर्थ

Adverb

  • suddenly, in one breath
  • completely

एकदम के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • एक सॉस में, एक बारगी, तुरत, बिल्कुल

एकदम के कुमाउँनी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • तुरंत, अति शीघ्र

एकदम के मगही अर्थ

एक दम

क्रिया-विशेषण

  • पूरी तरह, बिल्कुल, बहुत अधिक

एकदम के मैथिली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • नितांत

Adverb

  • quite

अन्य भारतीय भाषाओं में एकदम के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

इकदम - ਇਕਦਮ

बिल्कुल - ਬਿਲਕੁਲ

गुजराती अर्थ :

एकदम - એકદમ

ताबड़तोबड़ - તાબડતોબડ

झपाटाबंध - ઝપાટાબંધ

साव - સાવ

तद्दन - તદ્દન

उर्दू अर्थ :

एकदम - ایک دم

फ़ौरन - فوراً

बिल्कुल - بالکل

कोंकणी अर्थ :

एकदम

बिलकुल

एकदम के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा