एकदंत

एकदंत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

एकदंत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • एक दाँत वाला

    उदाहरण
    . आदिदेव श्री एकदंत गणेश जी को प्रणाम करके श्री पुष्पदंताचार्य ने महिम्न में जिनकी स्तुति की है।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिंदुओं के एक प्रधान एवं अग्रपूज्य देवता जिनका शरीर मनुष्य का और सिर हाथी का होता है, गणेश

    विशेष
    . पुराणों के अनुसार परशुराम द्वारा फेंके गए परशु से गणेश का एक दाँत टूट गया, उसी समय से गणेश जी एकदंत कहलाए।

एकदंत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

एकदंत के मैथिली अर्थ

एकदन्त

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गणेश

Noun, Masculine

  • having single tusk 'Lord Ganesh'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा