ekhatthaa meaning in hindi

एकहथा

एकहथा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

एकहथा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी विषय बिशेषकर व्यापार या रोज़गार को अपने हाथ में करना, दूसरे को न करने देना, किसी व्यापार या बाज़ार पर अपना एकमात्र अधिकार जमाना, एकधिकार

    उदाहरण
    . रूई के व्यापार को उन्होंने एकहत्था कर लिया।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मालखंभ की एक कसरत

    विशेष
    . इसमें एक हाथ उलटा कमर पर ले जाते हैं और दूसरे हाथ से पकड़ के ढंग से मालखंभ में लपेटकर उड़ते हैं। कभी-कभी कमर पर के हाथ में तलवार और छुरा भी लिए रहते हैं।

एकहथा के मैथिली अर्थ

संज्ञा, लुप्त

  • एक खड्ग
  • नृत्यक एक मुद्रा

Noun, Obsolete

  • a sword.
  • a pattern of dance.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा