एक्का

एक्का के अर्थ :

एक्का के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see इक्का

एक्का के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी ; विशेषण

  • एकवाला , एक से संबंध रखनेवाला
  • एकेला
  • जिसके साथ कोई और न हो
  • गणना आदि के विचार से जो एक हो या एक से संबंद्ध हो
  • जिसके साथ और कोई न हो, अकेला, पद--एक्का-दुक्का = जो या तो अकेला हो या जिसके साथ कोई एक और हो, अकेला-दुकेला, पुं० १. दो पहियोंवाली एक प्रकार की छोटी सवारी गाड़ी जिसमें एक घोड़ा जोता जाता है; ताश का वह पत्ता जिसमें एक ही बूटी होती है

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह पशु या पक्षी जो झुंड छोड़कर अकेला चरता या घूमता हो

    विशेष
    . इसका व्यवहार उन पशुओं या पक्षियों के संबंध में आता है जो स्वभाव से झुंड बाँधकर रहते हैं । जैसे, एक्का सूअर, एक्का मुर्ग । २

  • एक प्रकार की दोपहिया गाड़ी जिसमें एक बैल या घोड़ा जोता जाता है
  • वह सिपाही जो अकेले बड़े वड़े काम कर सकता है और जो किसी कठिन समय में भेजा जाता है
  • फौज में वह सिपाही जो प्रतिदिन अपने कमान अफसर के पास तमन (फौज) के लोगों की रिपोर्ट करे
  • बड़ा भारी मुगदर जिसे पहलवान दोनों हाथों से उठाते हैं
  • बाँह पर पिहनने का एक गहना जिसमें एक ही नग होता है
  • वह बैठकी या शमादान जिसमें एक ही बत्ती जलाई जाती है , इक्का
  • ताश या गंजीफे का वह पत्ता जिसमें एक ही बूटी या चिह्न हो , एक्की
  • ऐसा पशु या पक्षी जो अपने झुंड से छूटकर अलग हो गया या अकेला पड़ गया हो

    उदाहरण
    . शेर ने इक्के को दबोच लिया ।

  • वह योद्धा जो युद्ध में अकेला लड़ता हो या बड़े-बड़े काम कर सकता हो

    उदाहरण
    . एक्के ने शत्रुदल में तहलका मचा दिया था ।

  • एक प्रकार की दो पहियों की गाड़ी जिसमें एक घोड़ा जोता जाता है
  • ताश का एक पत्ता

एक्का के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दुपहिया गाड़ी से जिसको एक बैल या घोड़ा खींचता है, ताश का पत्ता जिसमें एक बूटी रहती है

विशेषण

  • अकेला, एक से संबंध रखने वाला

एक्का के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एका, एकता, मेल

Noun, Feminine

  • unity, solidarity.

एक्का के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक घोड़े वाली गाड़ी,एक बिन्दी वाली तास की पत्ती

एक्का के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • घोड़े वाली सवारी, ताश का पत्ता

एक्का के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • अकेला

एक्का के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • देखिए : 'इक्का'

एक्का के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ताश का पहला पत्ता;

    उदाहरण
    . एक्का फेंक द।

Noun, Masculine

  • ace, first card in a playing card set.

एक्का के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • दो पहियों वाली बग्धी जो एक घोड़े से खींची जाती है

एक्का के मैथिली अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • एक घोड़ाबाला गाड़ी
  • (तासमे) पहिल फर्द

Arabic ; Noun

  • a light carriage drawn by single horse and provided with single seat.
  • ace, spadille.

एक्का के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा