एकसर

एकसर के अर्थ :

एकसर के बघेली अर्थ

विशेषण

  • दुबले-पतले शरीर का, जिसका एकहरी बनावट हो

एकसर के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • even
  • fully stretched/unfolded

एकसर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • अकेला

    उदाहरण
    . एकसर आइ मढ़ी महँ सेवा । ढ़ूँढ़ता फिरहि रतन जनु खोवा ।

  • जिसके साथ कोई और न हो; अकेला
  • एक पल्ले का

फ़ारसी ; विशेषण

  • एक सिरे से दूसरे सिरे तक, बिल्कुल, तमाम

हिंदी ; विशेषण

  • जिसके साथ और कोई न हो, अकेला
  • जिसमें एक ही परत या पल्ला हो, क्रि० वि० १. एक सिरे से दूसरे सिरे तक; निरा, बिलकुल

एकसर के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • बराबर, अकेला, एकाकी

एकसर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक ही क्षेत्र के, एक समान

Noun, Masculine

  • belonging to same region or country, alike.

एकसर के मैथिली अर्थ

क्रिया-विशेषण, विशेषण

  • एकाकी

Adverb, Adjective

  • alone.

एकसर के मालवी अर्थ

एक सर

विशेषण

  • एक परत का, एक रस्सी में गूंथा हुआ, अकेला साधन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा