एकता

एकता के अर्थ :

एकता के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक होने की अवस्था या भाव; अविरोध
  • ऐक्य , मेल
  • मिलकर एक होना; समूहबद्धता; संगठन; (यूनिटी)
  • उद्देश्य, विचार, भाव आदि में एकमत होना; इत्तफ़ाक अनन्यता
  • समानता , बराबरी

फ़ारसी ; विशेषण

  • अकेला, एकका, अद्धितीय, बेजोड़, अनुपम, जैसे॰—'वह अपने में एकता है

    उदाहरण
    . 'कोई मुर्ग लड़ाने में एकता, कोई किस्सा खाँ ।'—प्रेमधन॰, भा॰ २, सपृ॰ ८७ ।

एकता के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • oneness
  • uniformity
  • monotony
  • uniformity, homogeneity
  • unity, solidarity

एकता के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मेल-जोल, एका

एकता के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मेल, समानता, एक होना

एकता के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • मेल , समानता

एकता के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मेल, ऐक्य, संघबद्धता

Noun

  • unity.

एकता के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सब मिलकर एक होना, समानता

अन्य भारतीय भाषाओं में एकता के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

एकता - ਏਕਤਾ

समानता - ਸਮਾਨਤਾ

गुजराती अर्थ :

एकता - એકતા

ऐक्य - ઐક્ય

समानता - સમાનતા

उर्दू अर्थ :

इत्तिहाद - اتحاد

वह्दत - وحدت

यकसानियत - یکسانیت

कोंकणी अर्थ :

एकवट

समानता

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा