एकतरफ़ा

एकतरफ़ा के अर्थ :

एकतरफ़ा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • unilateral
  • one way
  • one-sided

एकतरफ़ा के हिंदी अर्थ

फ़ारसी, हिंदी ; विशेषण

  • किसी एक तरफ या पक्ष का, एक ही पक्ष से संबंध रखने वाला, एक ओर का

    उदाहरण
    . एकतरफ़ा बयान सुनकर किसी के साथ न्याय नहीं किया जा सकता।

  • जिसमें तरफ़दारी की गई हो, जिसमें पक्षपात हुआ हो, पक्षपातग्रस्त

    उदाहरण
    . न्यायधीश ने एकतरफ़ा न्याय किया। . उसने मुझे एकतरफ़ा किराया ही दिया।

एकतरफ़ा से संबंधित मुहावरे

  • एकतरफा डिगरी

    वह व्यवस्था जो प्रतिवादी का उत्तर बिना सुने दी जाय , वह डिगरी जो मुद्दालैह के हाजिर न होने के कारण मुद्दई को प्राप्त हो

  • एकतरफा फैसला

    एकतरफा डिगरी

  • एकतरफ़ा राय

    एक ही पक्ष की बात सुनकर बनी हुई धारणा

एकतरफ़ा के कन्नौजी अर्थ

एकुतरफा

  • एक पक्षीय जिसमें दूसरे पक्ष का विचार न किया गया हो

एकतरफ़ा के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • किसी एक पक्ष से संबंध रखने वाला जिसमें किसी एक ही ओर से या पक्ष से ध्यान रखा या विचार किया गया हो

एकतरफ़ा के बुंदेली अर्थ

क्रिया

  • पक्षपाती, एक ओर का

एकतरफ़ा के मगही अर्थ

फ़ारसी ; विशेषण

  • एक पक्ष का, पक्षपात से भरा, एक ओर झुका, एक रुख़ का (कपड़ा)
  • किसी की यात्रा का एक तरफ (पीठ) का किराया

एकतरफ़ा के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • एकै पक्षक कथन सुनि कएल गेल (निर्णय)

    उदाहरण
    . parte.

  • एकपक्षीय, एकदिसाह

Adjective

  • one-sided, partial.

एकतरफ़ा के मालवी अर्थ

एक तरफा

  • एक पक्ष का, जिसमें पक्षपात किया गया हो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा