एला

एला के अर्थ :

एला के मैथिली अर्थ

संज्ञा, आलंकारिक

  • छोटकी अडाँची

Noun, Classical

  • cardamom.

एला के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक सदाबहार पेड़ के फल से प्राप्त सुगन्धित बीज जो मसाले के रूप में प्रयुक्त होता है, इलायची तथा उसका पेड़
  • शुद्ध राग का एक भेद
  • बनरीठा
  • आमोद प्रमोद, विलास, क्रीड़ा

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की कँटीली लता जिसकी पत्तियों की चटनी बनाई जाती है, वि॰ दे॰ 'रसौलू'

एला के गढ़वाली अर्थ

अव्यय

  • हे भाई! किसी व्यक्ति को बुलाने अथवा पुकारने का सम्बोधन

Inexhaustible

  • hallo! calling out to, addressing to, some one.

एला के ब्रज अर्थ

एलि, एली

स्त्रीलिंग

  • इलायची

    उदाहरण
    . इत लवंग नवरंग एलि इत झेलि रही रस ।

  • वन-रीठा ; शुद्ध राग का एक भेद

एला के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • इलायची

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा