इंजन

इंजन के अर्थ :

  • स्रोत - अंग्रेज़ी

इंजन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • यन्त्र

Noun

  • engine.

इंजन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an engine

इंजन के हिंदी अर्थ

इनजिन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कल, पेंच, मशीन
  • एक प्रकार का यंत्र जो विद्युत, खनिज तेल, कोयले आदि से चलता और दूसरे यंत्रों को संचालित करता है

    उदाहरण
    . इंजन में ख़राबी आ जाने के कारण हवाई जहाज़ को नीचे उतारना पड़ा।

  • रेलवे द्नेन में वह गाड़ी जो सबसे आगे रहती है और सब गड़ियों को खींचती है

    उदाहरण
    . इच्छा कर्म संयोगी इंजन गारड आप अकेला है।

  • वह गाड़ी जो रेल के डिब्बों के आगे जुड़कर उन्हें खींचती है

    उदाहरण
    . रेलगाड़ी में इंजन जोड़ा जा रहा है।

  • इनजिन

    उदाहरण
    . इच्छा कर्म संजोगी इनजिन गारड आप अकेला है।

इंजन के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • इंजन यन्त्र भाप आदि की शक्ति को चालक शक्ति में बदलने वाला यन्त्र

इंजन के गढ़वाली अर्थ

इंजिन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी यंत्र को ताक़त देकर चलाने वाला उपकरण, गतिमान या गतिकारक यंत्र

Noun, Masculine

  • engine.

इंजन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऐंजिन, स्वचालित यंत्र

इंजन के मगही अर्थ

इंजिन

संज्ञा

  • यंत्र; पेट्रोल, डीजल, भाप, बिजली आदि से चलने वाला यंत्र
  • वाहन आदि को चलाने या खींचने वाला कल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा