evaz meaning in kannauji
एवज़ के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बदला, प्रतिफल
- वह जो बदले में काम करे
- एक चीज़ के बदले में दूसरी चीज़ लेना या देना, अदल-बदल
एवज़ के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- substitution
एवज़ के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
बदला, प्रतिफल
उदाहरण
. पहले मज़दूरों को काम के एवज़ में अनाज दिया जाता था। - प्रतिकार
- परिवर्तन, बदलाव
- दूसरे की जगह पर कुछ काल तक के लिए का काम करने वाला आदमी, स्थानापन्न पुरुष
- किसी प्रकार की हानि या किसी स्थान की पूर्ति के लिए दी हुई या किसी के स्थान पर मिलने वाली दूसरी वस्तु, प्रतिदान
एवज़ के अवधी अर्थ
एवज, यवज
संज्ञा, पुल्लिंग
- बदला
- एक व्यक्ति की जगह दूसरा
एवज़ के कुमाउँनी अर्थ
एवज
संज्ञा, पुल्लिंग
- बदला
- बदले में काम करने वाला बदले में मिलने वाला, स्थानापन्न
- अवकाश
एवज़ के गढ़वाली अर्थ
एवज
संज्ञा, पुल्लिंग
- बदले में
Noun, Masculine
- substitute, in place of
एवज़ के मगही अर्थ
एवज
संज्ञा, पुल्लिंग
- बदला, प्रतिफल
- किसी पद पर स्थानापन्न व्यक्ति
- दूसरे की जगह या बदले में दी जाने वाली वस्तु
- दूसरे के पद पर या बदले में किया गया काम
एवज़ के मैथिली अर्थ
एवज
संज्ञा, पुल्लिंग
- प्रतिस्थानी, प्रतिहस्त
Noun, Masculine
- substitute.
एवज़ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा