Executive meaning in hindi

एग्जीक्यूटिव

  • स्रोत - अंग्रेज़ी

एग्जीक्यूटिव के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • प्रबंध विषयक , कार्य संपादन संबंधी , अमलदरामद या कारखाई से संबंध रखनेवाला
  • प्रबंध करनेवाला , अमलदरामद करनेवाला , आमिल , कार्य में परिणत करनेवाला

    विशेष
    . शासन के तीन विभाग हैं,—नियम, न्याय और प्रबंध । विचारपूर्वक नियम निर्धारित करना अर्थात् कानून बनाना और आवशयकतानुसार समय समय पर उनका संशोधन करना नियम या लेजिस्लेटिव विभाग का काम है । उन नियमों के अनुसार मुकदमों का फैसला करना या मामलो में व्यवस्था देना न्याय या जुडिशियल विभाग का काम है । उन नियमों का दुख या अपनी निगरानी में पालन कराना प्रबंध या एकजीक्यूटिव बिभाग का काम है ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा