faalsaa meaning in kannauji
फालसा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गरमी के दिनों में होने वाला एक छोटा फल जो खटमिट्ठा होता है
फालसा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a tree and its round tiny fruit Grewia asiatica
फालसा के हिंदी अर्थ
फ़ालसा
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक छोटे पेड़ से प्राप्त मटर से कुछ बड़ा फल जो ललाई लिए हुए होता है, ग्रीष्म ऋतु में होने वाला एक छोटा फल, उक्त फल का वृक्ष, एक छोटा पेड़
विशेष
. इसका धड़ ऊपर नहीं जाता और इसमें छड़ी के आकार की सीधी सीधी डालियाँ चारों ओर निकलती हैं । डालियों के दोनों ओर सात आठ अगुल लबे चौड़े गोल पत्ते लगते हैं जिनपर महीन लोइयाँ सी होती हैं । पत्ते की ऊपरी सतह की अपेक्षा पीछे की सतह का रंग हलका होता है । डालियों में यहाँ से वहाँ तक पीले फूल गुच्छों में लगते हैं जिनके झड़ जाने पर मोती के दाने के बराबर छोटे छोटे फल लगते हैं । पकने पर फलों का रंग ललाई लिए ऊदा और स्वाद खट- मीठा होता है । बीज एक या दो होते हैं । फालसा बहुत ठंढा समझा जाता है, इससे गरमी के दिनों में लोग इसका शरबत बनाकर पीते हैं । वैद्यक में कच्चे फल को वातघ्न और पित्तकारक तथा पक्के फल को रुचिकारक, पित्तघ्न और शोथनाशक लिखा है ।उदाहरण
. फालसा खाने में खटमिट्ठा लगता है । - शिकारियों की बोली में वह जंगली जानवर जो जंगल से निकलकर मैदान में चरने आए
फालसा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएफ़ालसा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा