फ़हम

फ़हम के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

फ़हम के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • comprehension, understanding (In Hindi, this word is in use only in the compound आमफ़हम which means commonly understood, of the common man.)

फ़हम के हिंदी अर्थ

फ़ह्म

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बुद्धि के द्वारा प्राप्त होने वाला ज्ञान, बोध, समझ, विवेक, विद्या, बुद्धि, अक़्ल, तमीज़

    उदाहरण
    . कलि कुचालि संतन कही सोइ सही, मोहिं कछु फहम न तरनि तमी को। . फहमै आगे फहमै पाछे फहमै दाहिने डैरी। फहमै पर जो फहम करत है सोई है मेरी। . आए सुक सारन बोलाए ते कहन लागे, पुलके सरीर सेना करत फहम ही।

फ़हम के ब्रज अर्थ

फहम

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • समझ, बुद्धि, ज्ञान

    उदाहरण
    . सेना करत फहम ही।

फ़हम के मगही अर्थ

फहम

संज्ञा

  • ज्ञान, समझ
  • मिथ्या ज्ञान, शक, संदेह, भ्रम

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा