फ़र्द

फ़र्द के अर्थ :

फ़र्द के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a list, catalogue
  • the upper fold of a quilt

फ़र्द के हिंदी अर्थ

फ़रद

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कागज वा कपड़े आदि का टुकड़ा जो किसी के साथ जुड़ा वा लगा न हो
  • कागज का टुकड़ा जिसपर किसी वस्तु का विवरण, लेखा, सूची वा सूचना आदि लिखी गई हों या लिखी जाय
  • रजाई, शाल आदि का ऊपरी पल्ला जो अलग बनता ओर बिकता है , चद्दर , पल्ला , दे॰ 'फरद'
  • वह पशु या पक्षी जो जोड़े के साथ न रहकर अलग और अकेला रहता है
  • परण

विशेषण

  • एक, अकेला, अद्वितीय, दे॰ 'फरद'

    उदाहरण
    . वह भी गाने में सारे रतनपुर की तवायफों में फर्द थीं ।

फ़र्द के अवधी अर्थ

फरद

  • पर्त; हल्की रजाई

फ़र्द के कन्नौजी अर्थ

फ़र्द

अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अभियोग सूची, वह कागज जिस पर अभियुक्त का अपराध और दफा लिखी जाती है

फ़र्द के बुंदेली अर्थ

फर्द

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सूची

फ़र्द के ब्रज अर्थ

फ़रद

विशेषण

  • एकाकी , अकेला ; बेजोड़

फ़र्द के मगही अर्थ

फर्द

  • गाँव के खतिआन में दर्ज सिंचाई साधन तथा उनके उपयोग विधि का ब्योरा

फ़र्द के मैथिली अर्थ

फर्द

संज्ञा

  • कागतक अखण्ड पन्ना
  • जोड़ाक एकक
  • तासक पत्ती

Noun

  • sheet of paper.
  • unit of pair.
  • piece of playing cards.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा