फिरयादी

फिरयादी के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी
  • अथवा - फिरादी

फिरयादी के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • फ़रियादी

फिरयादी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a petitioner
  • suppliant
  • one who makes an invocation for help or justice

फिरयादी के हिंदी अर्थ

फ़रियादी, फ़िरियादी

विशेषण

  • फ़रियाद करनेवाला, नालिश करनेवाला, अपने दुःख के परिहार के लिए प्रार्थना करनेवाला

    उदाहरण
    . तब ते काशीराज पहँ फरियादी में आय। निज निज हिसा देने कहि लाए ताहि बढ़ाय।

  • जो फ़रियाद करता हो

    उदाहरण
    . द्वारपाल ने फ़रियादी व्यक्ति को राजा से नहीं मिलने दिया।

  • फ़रियाद-संबंधी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रार्थना या आवेदन करनेवाला व्यक्ति, अभियोक्ता, मुस्तगीस, शिकायतकर्ता
  • वह जो न्यायालय में कोई तर्क या पक्ष उपस्थित करता है

फिरयादी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

फ़रियादी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा