फरमान

फरमान के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

फरमान के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • राजादेश

Noun

  • warrant, royal proclamation.

फरमान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a royal edict/command/decree
  • a resident of the Ferghana of Turkey

फरमान के हिंदी अर्थ

फ़रमान

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह आज्ञापात्र जो राजा या राज्य की ओर से किसी को लिखा गया हो, राजकीय आज्ञापत्र, अनुशासनपत्र

    उदाहरण
    . आमिल हू छिन पौन प्रवीन लै नाफरमा फरमानु पठायो । . फरमान मेल कञोण चाहि, तिरहुति लेलि जन्हि साहि । . मुल्ला तुझे करीम का अब आया फरमान । घट फोरा घर घर किया साहेब का नीसान । . वार पार मयुरा तलक हूआ फरमाना । बकसी की जागीर दै बकसी मैं ठाना ।

  • किसी कार्य,व्यवस्था आदि के संबंध में राज्य द्वारा दिया या निकाला हुआ कोई आधिकारिक आदेश
  • किसी अदालत या न्यायिक अधिकारी द्वारा जारी वह पत्र या कानूनी दस्तावेज़ जिसके द्वारा किसी को कोई आज्ञा या आदेश दिया जाता हो
  • कोई आधिकारिक विशेषतः राजकीय आदेश
  • वह पत्र जिसमें आदेश लिखा हो
  • कोई आधिकारिक विशेषतः राजकीय आदेश, वह पत्र जिसमें उक्त आदेश लिखा हो, आदेश, हुक्म, आज्ञा, हुक्मनामा, परवाना
  • तुर्की के फरगाना नामक प्रदेश का निवासी

फरमान के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

फरमान के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आज्ञा, राजकीय आज्ञा या आज्ञा-पत्र

फरमान के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आज्ञा पत्र

फरमान के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • राजकीय आदेशपत्र

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा