फ़र्श

फ़र्श के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी
  • अथवा - फ़रश, फरस

फ़र्श के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बैठने के लिये बिछाने का वस्त्र, बिछावन, बिछाने का कपड़ा

    उदाहरण
    . बैठी जसन जलूस करि फरस फबी सुखदान । पानदान तै लै दऐ पान पान प्रति पान ।

  • किसी भवन या अन्य स्थान में मिट्टी, सीमेंट, पत्थर, आदि से बनी हुई ज़मीन
  • बैठने आदि के लिए समतल और पक्की भूमि

    उदाहरण
    . आजकल फ़र्श को सजाने के लिए सुंदर-सुंदर टाइल मिलते हैं।

  • कमरे आदि की पक्की और समतल भूमि जिस पर लोग बैठते हैं
  • बराबर भूमि जिसपर लोग बैठते हैं, धरातल, समतल भूमि
  • घर या कोठरी के भीतर की वह समतल भूमि जो पत्थर ईंटें बिछाकर या चुने गारे से बराबर की गई हो, बनी हुई जमीन, गच

फ़र्श के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

फ़र्श से संबंधित मुहावरे

फ़र्श के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • see फ़र्श
  • floor (of a room etc), flooring
  • carpet, mat
  • pavement

फ़र्श के अंगिका अर्थ

फरस

संज्ञा, पुल्लिंग

  • समतल भूमि

फ़र्श के कन्नौजी अर्थ

फरस

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फर्श. 1. पक्की की हुई घर की जमीन, कंकड़-पत्थर आदि कूटकर पक्की की हुई जमीन 2. बिछावन, वह चीज जो जमीन पर बिछायी जाय. ( दरी, कालीन आदि)

फ़र्श के गढ़वाली अर्थ

फरस, फरश

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फर्श

Noun, Masculine

  • floor

फ़र्श के बुंदेली अर्थ

फरस

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फर्स, बिछावन, बड़ी दरी, मिट्टी या सीमेन्ट से पक्की और समतल की हुई भूमि

फ़र्श के ब्रज अर्थ

फरस, फरश, फर्श

पुल्लिंग

  • बिछावन ; कमरे आदि की पक्की और समतल भूमि

फ़र्श के मगही अर्थ

फरस

संज्ञा

  • धरातल, सपाट जमीन, पक्की की हुई जमीन, गच; बड़ी चादर

फ़र्श के मैथिली अर्थ

फरस

संज्ञा

  • धरातल, भूमि
  • ओछाओन, जाजिम, आस्तरणपट

Noun

  • floor.
  • floor carpet.

फ़र्श के मालवी अर्थ

फरस

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बैठने आदि के लिए समतल और पक्की भूमि, ऐसी भूमि पर बिछाया हुआ फर्श या जाजम स्पर्श।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा