फरस

फरस के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

फरस के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फर्स, बिछावन, बड़ी दरी, मिट्टी या सीमेन्ट से पक्की और समतल की हुई भूमि

फरस के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • see फ़र्श
  • floor (of a room etc), flooring
  • carpet, mat
  • pavement

फरस के हिंदी अर्थ

फ़र्श, फ़रश

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बैठने के लिये बिछाने का वस्त्र, बिछावन, बिछाने का कपड़ा

    उदाहरण
    . बैठी जसन जलूस करि फरस फबी सुखदान । पानदान तै लै दऐ पान पान प्रति पान ।

  • किसी भवन या अन्य स्थान में मिट्टी, सीमेंट, पत्थर, आदि से बनी हुई ज़मीन
  • बैठने आदि के लिए समतल और पक्की भूमि

    उदाहरण
    . आजकल फ़र्श को सजाने के लिए सुंदर-सुंदर टाइल मिलते हैं।

  • कमरे आदि की पक्की और समतल भूमि जिस पर लोग बैठते हैं
  • बराबर भूमि जिसपर लोग बैठते हैं, धरातल, समतल भूमि
  • घर या कोठरी के भीतर की वह समतल भूमि जो पत्थर ईंटें बिछाकर या चुने गारे से बराबर की गई हो, बनी हुई जमीन, गच

फरस के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

फरस से संबंधित मुहावरे

फरस के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • समतल भूमि

फरस के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फर्श. 1. पक्की की हुई घर की जमीन, कंकड़-पत्थर आदि कूटकर पक्की की हुई जमीन 2. बिछावन, वह चीज जो जमीन पर बिछायी जाय. ( दरी, कालीन आदि)

फरस के गढ़वाली अर्थ

फरश

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फर्श

Noun, Masculine

  • floor

फरस के ब्रज अर्थ

फरश, फर्श

पुल्लिंग

  • बिछावन ; कमरे आदि की पक्की और समतल भूमि

फरस के मगही अर्थ

संज्ञा

  • धरातल, सपाट जमीन, पक्की की हुई जमीन, गच; बड़ी चादर

फरस के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • धरातल, भूमि
  • ओछाओन, जाजिम, आस्तरणपट

Noun

  • floor.
  • floor carpet.

फरस के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बैठने आदि के लिए समतल और पक्की भूमि, ऐसी भूमि पर बिछाया हुआ फर्श या जाजम स्पर्श।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा