फ़र्शी

फ़र्शी के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

फ़र्शी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a hubble-bubble

फ़र्शी के हिंदी अर्थ

फ़रशी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फूल, पीतल, आदि का बना हुआ बरतन जिसका मुँह पतला और तंग होता है और जिस पर नैचा, सटक आदि लगाकर लोग तमाकू पीते हैं, गुड़- गुड़ी
  • वह हुक्का जो उक्त बरतन पर नैचा आदि लगाकर बनाया गया हो
  • एक प्रकार का बड़ा हुक्का जिसमें तमाकू पीने के लिए बड़ी लचीली नली लगी होती है, गुड़गुड़ी
  • पुरानी चाल की बंदूक का एक पुर्ज़ा
  • एक प्रकार का बड़ा हुक्का

    उदाहरण
    . सेठजी फरशी फी रहे हैं ।


विशेषण

  • फर्श से संबंधित या फर्श पर रखा वा बिछाया जानेवाला
  • दे. फ़रशी
  • जो फर्श पर रखा जाता या काम में लाया जाता हो, जैसे फरशी जूता, फरशी झाड़, फरशी हुक्का आदि, पद-फरशी गोला = आतिशबाजी में वह गोला जो फरश पर पटकने पर आवाज देता है, स्त्री० १. कुछ खुले मुंह का धातु का वह आधान या पात्र जिस पर नचा और सटक लगाकर तमाकू पीते हैं; उक्त पात्र और नैचे, सटक आदि से युक्त हुक्का, गुड़गुड़ी
  • फरश-संबंधी, फरश का, पद-फरशी सलाम = बादशाहों आदि को किया जानेवाला वह सलाम जिसमें आदमी को इस प्रकार झकना पड़ता था कि उसका सिर लगभग फरश तक पहुंच जाता था

फ़र्शी के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फरश पर रखी जाने वाली गुड़ी तंगमुंह और चौड़े पैदे का बर्तन, बड़ी चिलम जिसमें पाइप लगी होती है, यह अधिकतर पीतल की बनी होती है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा