फ़साद

फ़साद के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

फ़साद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an altercation, a row, quarrel, disturbance

फ़साद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिगाड़, विकार
  • बलवा, विद्रोह
  • ऊधम, उपद्रव
  • झगड़ा, लडाई
  • विवाद
  • वह दोष जिसके कारण किसी वस्तु का रूप-रंग बदल जाता है या वह खराब होने लगती है
  • बहुत से लोगों द्वारा की जाने वाली तोड़-फोड़, मार-पीट आदि
  • किसी बात पर होने वाली कहा-सुनी या विवाद
  • उपद्रव; ऊधम; उत्पात
  • ख़राबी; विकार; बिगाड़
  • बलवा; दंगा
  • लड़ाई; झगड़ा; मार-काट
  • विघ्न; बाधा
  • उत्पात, उपद्रव
  • बिगाड़, विकार, खराबी

फ़साद के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

फ़साद के कन्नौजी अर्थ

फसाद

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बखेड़ा. 2. झगड़ा, लड़ाई, दंगा. 3. बिगाड़, खराबी

फ़साद के गढ़वाली अर्थ

फसाद

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बखेड़ा, झगड़ा |

Noun, Masculine

  • trouble, dispute.

फ़साद के मगही अर्थ

फसाद

संज्ञा

  • दे 'फरसाद'

फ़साद के मैथिली अर्थ

फसाद

संज्ञा

  • बलबा, उत्पात, मारि-पीट

Noun

  • affray.

फ़साद के मालवी अर्थ

फसाद

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विकार, खराबी, उत्पात, उपद्रव, लड़ाई, हुज्जत।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा