फतूही

फतूही के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी
  • अथवा - फतोई

फतूही के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बिना बाँहों को कुरती

फतूही के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a kind of a cotton-stuffed (sleeveless or half-sleeve) waist-coat

फतूही के हिंदी अर्थ

फ़तूही, फ़तुही

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की पहनने की कुरती जो कमर तक होती है और जिसके सामने बटन या घुंडी लगाई जाती है, इसमें आस्तीन नहीं होती, सदरी, बंडी

    उदाहरण
    . झँगले के बजाय बे बटन की फतुही पहने। . फ़तूही को वेस्ट कोट पुकारती।

  • बिना बाँह की एक प्रकार की कुर्ती
  • विजय या लूट का धन, लड़ाई या लूट में मिला हुआ माल

फतूही के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा