फतूर

फतूर के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

फतूर के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • धोखा, षड्यंत्र

फतूर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see फ़ितूर

फतूर के हिंदी अर्थ

फ़तूर, फ़ितूर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ख़राब होने की अवस्था या भाव, विकार, दोष
  • हानि, नुक़सान
  • विघ्न, बाधा
  • उपद्रव, उत्पात

फतूर के कन्नौजी अर्थ

फितूर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फुतूर, फ़साद
  • शरारत
  • घटना
  • कमज़ोरी
  • ख़राबी
  • भ्रम होना

फतूर के गढ़वाली अर्थ

पुल्लिंग

  • दोष, बर्बादी, विकार, ख़राबी
  • फ़ज़ीहत

Masculine

  • defect, insult, disgrace.

फतूर के बुंदेली अर्थ

फितूर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दुर्भावना

फतूर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दोष, बखेड़ा

फतूर के मालवी अर्थ

फितूर

विशेषण

  • विकार, उत्पात

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा