फतवा

फतवा के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

फतवा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी कर्म के उचित या अनुचित होने के सम्बंध में मुफ्ती या मुल्ला (धर्माचार्य ) द्वारा शास्त्र के अनुसार दी गयी व्यवस्था

फतवा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a judgment/decree
  • a decree by a (muslim) religious judge in accordance with the canons of Islam

फतवा के हिंदी अर्थ

फ़तवा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुसलमानों के धर्मशास्त्रनुसार (जिसे शरअ कहते हैं) व्यवस्था जो उस धर्म के आचार्य या मौलवी आदि किसी कर्म के अनुकूल वा प्रतिकूल होने के विषय में देते हैं, क्रि॰ प्र॰—देना, —लेना
  • मुसलमान धर्मगुरु द्वारा धर्म-संबंधी किसी विवादास्पद बात के संबंध में दिया हुआ शास्त्रीय लिखित आदेश

    उदाहरण
    . फ़तवा किसी पर थोपा नहीं जा सकता ।

  • इस्लामी धर्मशास्त्रों के अनुसार किसी कर्म के अनुकूल या प्रतिकूल होने पर मौलवियों द्वारा दी गई व्यवस्था
  • किसी धार्मिक विषय में किसी धर्मगुरु आदि का लिखित आदेश, निर्णय या घोषणा
  • जाति पंचायतों और धार्मिक संगठनों द्वारा जारी किए गए फरमान या आदेश
  • धर्म-गुरु विशेषतः किसी मुसलमान धर्म-गुरु द्वारा धर्म-संबंधी किसी विवादास्पद बात के संबंध में दिया हुआ शास्त्रीय लिखित आदेश, किसी धार्मिक विषय में किसी धर्मगुरु आदि का लिखित आदेश, निर्णय या घोषणा, जाति पंचायतों और धार्मिक संगठनों द्वारा जारी किए गए फरमान या आदेश

फतवा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा