फ़ौजदारी

फ़ौजदारी के अर्थ :

फ़ौजदारी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • criminal breach of peace
  • a penal offence
  • criminal

फ़ौजदारी के हिंदी अर्थ

फ़ारसी, अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लड़ाई झगड़ा, मारपीट
  • वह अदालत या न्यायालय जहाँ ऐसे मुकदमों का निर्णय होता है जिनमें अपराधो को दड मिलता है, कंटकशोधन दंडनियम

    विशेष
    . कौटिल्य के अर्थशास्त्र में न्यायशासन के दो विभाग दिखाई पड़ते हैं—धर्मस्थीय औऱ कंटकशोधन । कंटकशोधन अधिकरण में आजकल के फौजदारी के मामलों का विवरण है और धर्मस्थीय में दीवानी के । स्मृतियों में दंड और व्यवहार ये दो शब्द मिलते हैं ।

  • अपराध संबंधित मुकदमा

    उदाहरण
    . उस पर हत्या की फौजदारी चल रही है ।

  • फ़ौजदार का कार्य

    उदाहरण
    . वह दस साल से फ़ौजदारी कर रहा है ।

  • फ़ौजदार का पद

    उदाहरण
    . उसने फ़ौजदारी के लिए आवेदन-पत्र भेजा है ।

  • वह न्यायालय जहाँ आपराधिक मामलों की सुनवाई होती है

    उदाहरण
    . यह मुकदमा फौजदारी में चल रहा है ।

  • फ़ौजदार का कार्य या पद
  • मार-पीट की कोई घटना
  • मारपीट, लाठी या हथियार की लड़ाई, मार-पीट की कोई घटना

विशेषण

  • फौजदारी अदालत से संबंधित या फौजदारी अदालत का

    उदाहरण
    . मुलजिम के विरुद्ध कई फौजदारी मुकदमे दायर किए गए हैं ।

फ़ौजदारी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

फ़ौजदारी के गढ़वाली अर्थ

फौजदारी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ऐसा लड़ाई-झगड़ा जिसमें मारपीट भी हो और लोगों को चोट आए

Noun, Feminine

  • criminal act, scuffle, exchange of blows, an assault, criminal breach of peace.

फ़ौजदारी के मैथिली अर्थ

फौजदारी

संज्ञा

  • लड़ाई-झगड़ासम्बन्धी मोकदमा

Noun

  • criminal case.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा