फिराक

फिराक के अर्थ :

फिराक के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • उपयुक्त समय के लिए इंतिज़ार, प्रतीक्षा
  • सोच, फ़िक्र
  • घात
  • खोज

फिराक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • expectancy (for), looking for, waiting for, keeping a watch for
  • separation
  • worry, anxiety
  • search

फिराक के हिंदी अर्थ

फ़िराक़

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • अलगाव, पृथक्ता
  • अलग होने की क्रिया, अवस्था या भाव, वियोग, विछोह
  • धुन, ध्यान
  • छिपे या खोए हुए को खोजने या ढूँढ़ने की क्रिया या भाव
  • दुविधा, अशांति, कठिनाई तथा घबराहट से उत्पन्न मनोदशा
  • किसी बात की अपेक्षा या आवश्यकता होने पर उसके संबंध की चिंता या सोच, जैसे: नौकरी के फिराक में इधर-उधर घूमना

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी बात की अपेक्षा या आवश्यकता होने पर उसके संबंध की चिंता या सोच, चिंता, सोच, खटका, जैसे— नौकरी के फ़िराक़ में इधर-उधर घूमना
  • ठोह, खोज

फिराक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

फ़िराक़ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

फिराक से संबंधित मुहावरे

फिराक के अवधी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • चिंता, उद्योग

फिराक के कन्नौजी अर्थ

फ़िराक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चिंता, टोह

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वियोग, जुदाई

फिराक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी वस्तु की आवश्यकता के कारण किसी स्थान विशेष में आना-जाना
  • किसी वस्तु को पाने के लिए चिंता में लगा रहना

फिराक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चिंता, सोच
  • टाह-टोह, खोज, फेर

Noun, Masculine

  • care, anxiety, in search of, to keep track of.

फिराक के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लड़कियों का वस्त्र, फ्रॉक
  • तलाश या खोज

फिराक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बच्चियों के पहनने का एक घुटनों तक का वस्त्र, अनुकूल अवसर की तलाश की मानसिकता

फिराक के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चिंता, सोच

    उदाहरण
    . झरना ओब फिराक।

  • बिछोह, विरह

फिराक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चिंता
  • संधान, खोज

Noun

  • care, look-out, search.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा