फिरका

फिरका के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

फिरका के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पंथ, दल आदि

फिरका के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a religious sect, sect
  • community

फिरका के हिंदी अर्थ

फ़िरक़ा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जाति
  • जत्था , झुंड
  • पंथ , संप्रदाय
  • शिक्षा प्रारंभ होने से पूर्व के एक वंश के सब लोगों का वर्ग जिनका सामाजिक, सांस्कृतिक परिवेश एक होता था
  • वंश-परम्परा के विचार से किया हुआ मानव समाज का विभाग
  • किसी कार्य या उद्देश्य की सिद्धि के लिए बना लोगों का समूह
  • गुट; दल; गिरोह; जत्था
  • जमात; समुदाय
  • वर्ग

फिरका के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

फिरका के मगही अर्थ

संज्ञा

  • समुदाय; समूह; जाति; अपने वंश, गोत्र अथवा जाति के लोग

फिरका के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चिन्ता

Noun

  • anxiety.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा