गाब

गाब के अर्थ :

  • स्रोत - देशज
  • अथवा - गाभ

गाब के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गर्भ का भीतरी भाग, पौधों के तनों का भीतरी कोमल भाग, पौधों के अन्दर समाई हुई बाली

गाब के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पेड़

    विशेष
    . इसके फल से एक प्रकार का चिपचिपा रस निकलता है जो नाव के पेंदे में लगाया जाता है और जाल में माँझा देने के काम में आता है ।

गाब के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

गाब के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पत्थर की चिनाई में खाली जगह की भरवायी के लिये प्रयुक्त होने वाले छोटे-छोटे के पत्थर

Noun, Masculine

  • small pieces of stone or gravel used filling the gaps in stone construction.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा