गाबा

गाबा के अर्थ :

गाबा के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पिंडालू, जरग तथा अरबी आदि के कोमल पत्ते जिन्हें बेसन या चावल की पीठी में लपेटकर फिर तलकर तरकारी बनती है, ऐसी तली हुई लम्बी डंडी सी बनी तरकारी

गाबा के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • पच्चीकारी और छल्लासिलाई वाली कढ़ाई से सुंदर बनाए गए पुराने कंबल

    उदाहरण
    . अनंतनाग गाबा के लिए मशहूर है ।

  • पश्चिमी अफ्रीका का एक देश

    उदाहरण
    . गाबा की जनसंख्या लगभग डेढ़ लाख है ।

गाबा के गढ़वाली अर्थ

  • पौधों के तनों का भीतरी कोमल भाग; पिंडाळू (दे०) के पौधों के अन्दर का स्वतः आवेष्ठित मुलायम पत्ता जो सब्जी के काम आता है; केले की फलियाँ निकलने से पूर्व का दिखाई देने वाला भीतरी भाग
  • the soft inner part of the trunk of a tree or plant; the innermost leaf of the plant of taro; the innermost part of the plant of plantain tree.

गाबा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खेत का थोड़ा सा भाग, किसान का पैमाना, दो उँगुलियों के मध्य का स्थान

गाबा के मालवी अर्थ

विशेषण

  • फटे पुराने वस्त्र

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा