gaabhaa meaning in magahi
गाभा के मगही अर्थ
- पशुओं की गर्भावस्था, पशुओं का गर्भ; पौधों का गब्भा
संज्ञा
- दे. गब्भा'
गाभा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
नया निकलता हुआ मुँहबंधा पत्ता जो नरम और हलका रंग का होता है, नया कल्ला, कोंपल
उदाहरण
. ऐपन की ओप इंदु कुंदन की आभा चंपा केतकी की गाभा जीत जोतिन सों जटियत । - केले आदि के डंठल के अंदर का भाग, पेड़ के बीच का हीर
- लिहाफ, रजाई आदि के अंदर की निकाली हुई पुरानी रूई, गुद्दड़, भरतवालों के साँचे के अंदर का भाग
- कच्चा अनाज, खड़ी खेती
गाभा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कोपल
गाभा के गढ़वाली अर्थ
- पौधों के तनों का भीतरी कोमल भाग; पिंडाळू (दे०) के पौधों के अन्दर का स्वतः आवेष्ठित मुलायम पत्ता जो सब्जी के काम आता है; केले की फलियाँ निकलने से पूर्व का दिखाई देने वाला भीतरी भाग
- पेड़ के तने के भीतरी भाग की गिरीदार लकड़ी
- the soft inner part of the trunk of a tree or plant; the innermost leaf of the plant of taro; the innermost part of the plant of plantain tree.
- the innermost part of wood.
गाभा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
डंठल या शाखाओं के अंदर का भाग
उदाहरण
. केलि को सो गाभो तन, कुंदन सी जोति जगै । . केलि को सो गाभो तन, कुंदन सी जोति जगै । -
अंकुर , कोपल
उदाहरण
. चंपा केतकी को गाभा जीति । . चंपा केतकी को गाभा जीति ।
गाभा के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- धान के डंठलों के अन्दर का कोमल भाग;
Noun, Masculine
- soft part inside paddy stalk.
गाभा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा