गाभी

गाभी के अर्थ :

गाभी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (गर्भ) भाव को छिपाकर कही गई बात, व्यंग्य, चुहल; बात जिसका आशय, लक्षणा या व्यंजना शक्ति द्वारा स्पष्ट हो; बहानेबाजी, टालमटोल

गाभी के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • गहरी, गंभीर

गाभी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी को चिढ़ाने, दुखी करने अथवा नीचा दिखाने के लिए कही जानेवाली बात,

    उदाहरण
    . भगजोगनी के पेट पर भर गाँव गाभी मारत बा।

Noun, Feminine

  • taunt.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा