गाछी

गाछी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

गाछी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पेड़ों का कुंज, बाग
  • खजूर की नरम कोंपल जिसे लोग पेड़ कट जाने पर सुखाकर रख छोड़ते हैं और तरकारी के काम में लाते हैं
  • बोरा जो बैल आदि पशुओं की पीठ पर बोझ लादने के लिये रखा जाता है, खुरजी

गाछी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

गाछी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घना पत्तादार पौधा

गाछी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • वृक्षों का समूह, बागीचा

गाछी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • पेड़ों का कुंज, बाग ; खजूर की कोंपल

गाछी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • छोटा फलदार पेड़, गछुली, फलदार वृक्षों का बाग; पौधशाला; मडुआ प्याज आदि के बीज से उगाया गया रोपने का पौधा

गाछी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पैघ-पैघ गाछबाला बगैचा, विशेषत: आमक

Noun

  • orchard spl of mango.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा