gaad meaning in braj
गाद के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- गाध , तलछट ; तेल की कीट ; गोंद जैसी गाढ़ी चीज
गाद के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- sediment, dregs, lees
गाद के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तरल पदार्थ के नीचे बैठी हुई गाढ़ी चीज , तलछट
- तेल का चीकट , कीट
- गाढ़ी चीज , जैसे, —गोंद, राब
गाद के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएगाद से संबंधित मुहावरे
गाद के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कीचड़, तलछट
गाद के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सड़ा गला पदार्थ जिससे पानी रिस रहा हो; नदी के तट पर इकट्ठी बहकर आई बालू
Noun, Feminine
- a rotten & decayed stuff; sediment, silt, sand flowed with rivers.
गाद के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- जलाशय की एक घास, गोंद
गाद के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- तेल के नीचे बैठ जाने वाली मैल
गाद के बुंदेली अर्थ
संस्कृत ; स्त्रीलिंग
- गोंद, नीम, बबूल, कर्रा आदि वृक्षों की मद
गाद के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
तरल पदार्थ (तेल) के नीचे बैठी हुई, तलछट;
उदाहरण
. गाद साफ कर द।
Noun, Feminine
- dregs,
- sediment.
गाद के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- तेल आदि का मैल जो बर्तन के पेंदे में जम जाता है, गंदगी, तलछट, खादर
गाद के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा