गाड़

गाड़ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

गाड़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गड़हा, गड्ढा

    उदाहरण
    . रुधिर गाड़ भरि-भरि जमेउ ऊपर ऊपर धूरि उड़ाइ । जिमि अँगार रासीन पर मृतक धूम रह छाइ । . वेई गाड़ि गाड़ै परी उपटयो हार हियै न । आन्यो मोरि मतंग मनु मानि गरेरनि मैन । . चित चंचल जग कहत है मो मति सो ठहरै न । या ठोढ़ी की गाड़ परि थिर होइ सो निकरै न ।

  • पृथिवी के अंदर खोदा हुआ वह गड्ढा जिसमें अन्न रखा जाता है
  • कोल्हाड़ में वह गड़्ढा जिसमें बचा खुचा रस निचोड़ने के लिये ईख की खोई ड़ालते हैं और ऊपर से पानी छिड़क देते हैं, इसके चारों ओर हाथ डेढ़ हाथ ऊँची दीवार होती है और अंदर से यह खूब लिपा पुता रहता है, इसके एक ओर छोटा सा छेद होता है जिसमें से होकर खोई से रस निचुड़ता है
  • नील आदि के कारखाने में वह गड्ढा जिसमें पानी बरा रहता है
  • कुएँ की ढाल, भगाड़
  • वह छिछला गड्ढा जिसमें से पानी शीघ्र बह जाता है, खत्ता
  • खेत की मेंड़, बाढ

गाड़ के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गड़ का बहुवचन, खेत समूह, सफेद खद्दर

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नदी के लिए प्रयुक पर्वतीय शब्द, इसका मूल 'गाढ़' शब्द में है इसी से ‘गाड' या 'गाड़' बना

गाड़ के ब्रज अर्थ

गाड़

पुल्लिंग

  • गड्ढा , गर्त

    उदाहरण
    . अरि जाय गिरे गिरि गाड़न ही मैं ।


सकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, सकर्मक

  • किसी चीज को जमीन में गड्ढा खोदकर रखना या छिपाना

    उदाहरण
    . मोही को किन मार तू, विरह विपति में गाड़ि ।

  • दफनाना

    उदाहरण
    . गाड़र

  • भेड़

    उदाहरण
    . गाड़र से मूंडे जग हाँसी को प्रसंग भौ। म० २६ ।


पुल्लिंग

  • मंत्र , टोना

    उदाहरण
    . सूरदास-प्रभु बड़े गारुड़ी, सिरपर गाडू डारि ।

गाड़ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • गाड़ने की क्रिया या भाव

गाड़ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • खुट्टा आदि गाड़बामे लेल गेल गहिराइ
  • पटएबामे पानिक अपेक्षित उठान

Noun

  • depth below ground level.
  • water level in the channel for lift irrigation.

गाड़ के मालवी अर्थ

गाड़

क्रिया

  • गाड़ना, जमीन में दबाना,

विशेषण

  • गाढ़ा, कठ्ठा मन, मज़बूती, विश्वास।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा