gaa.Dhaa meaning in kannauji
गाढ़ा के कन्नौजी अर्थ
विशेषण
- जिसकी तरलता में ठोस पदार्थ का अंश कुछ अधिक हो. 2. एक प्रकार का मोटा कपड़ा
गाढ़ा के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- thick
- dense
- close as (गाढ़ी दोस्ती)
- deep
- concentrated (as गाढ़ाद्रव)
- strong (as गाढ़ी चाय)
गाढ़ा के हिंदी अर्थ
गाढ़ा
संस्कृत ; विशेषण
- जो पानी की तरह पतला न हो , जिसमें जल के समान बहनेवाले अंश के अतिरिक्त ठेस अंश भी मिला हो , जिसकी तरलता घनत्व लिए हो , जैसे,—गाढ़ा दूध, गाढ़ा रस, गाढ़ी स्याही, गाढ़ा शरीर
- जिसके सूत परस्पर खूब मिले हों , ठस , मोटा (कपड़े आदि के लिये) जैसे,—गाढी बुनावत, गाढ़ा कपड़ा
- घनिष्ट , गहरा , गूढ़ , जैसे,—गाढ़ी मित्रता
-
बढ़ा चढ़ा , घोर , कठिन , विकट , प्रचंड , कट्ठर , दुरूह , जैसे, गाढ़ी मेहनत
उदाहरण
. द्विज देवता घरहि के बाढ़े । मिले न कबहुँ सुभट रन गाढ़े ।
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का मोटा और भद्दा सूती कपड़ा जिसे जुलाहे बुनते हैं और गरीब आदमी पहनते हैं
- मस्त हाथी
गाढ़ा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएगाढ़ा से संबंधित मुहावरे
गाढ़ा के अवधी अर्थ
गाढ़ा
संज्ञा, पुल्लिंग
- मोटा कपड़ा
गाढ़ा के बुंदेली अर्थ
गाढ़ा
विशेषण
- घना, ठस, मोटा, घनिष्ठ, कठिन,
गाढ़ा के ब्रज अर्थ
गाढ़ा, गाढ़ौ
पुल्लिंग
- एक प्रकार का मोटा कपड़ा
विशेषण
-
दृढ़ , पक्का , मजबूत
उदाहरण
. गढ़ गाढ़े गढ़पति गढ़ अरु लीने गढ़ रावरे । -
गहन , गहरा
उदाहरण
. इत पारथ, गंगेय बली उत, जुरौ जुद्ध अति गाढ़ी ।
गाढ़ा के मगही अर्थ
गाढ़ा
हिंदी ; विशेषण
- जिसके सूत गप्स हों, गफ, ठस, (कपड़ा) कठिन; विकट, गहरा; घनी बुआई का; जिसमें अधिक तरलता अथवा पतलापन न हो
अन्य भारतीय भाषाओं में गाढ़ा के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
गाढ़ा - ਗਾਢ਼
संघणा - ਸੰਘਣਾ
गूढ़ा - ਗੂਢ਼
गूढ़ा पक्का - ਗੂਢਾ ਪੱਕਾ
गुजराती अर्थ :
गाढुं - ગાઢું
घेरूं - ઘેરૂં
पाकुं - પાકું
घनिष्ठ - ઘનિષ્ઠ
उर्दू अर्थ :
गाढ़ा - گاڑھا
पक्का - پکا
कोंकणी अर्थ :
घट्ट
गडद
गाढ
पक्को
गाढ़ा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा