gaa.Dii meaning in hindi
गाड़ी के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
घूमनेवाले पहियों के ऊपर ठहरा हुआ लकड़ी, लोहे आदि का ढाँचा, एक स्थान से दूसरे स्थान पर माल असबाब या आदमियों को पहुँचाने के लिए एक यंत्र, यान, शकट, यात्रा-वाहन
विशेष
. इसे घोड़े, बैल आदि पशु खींचते पशु खींचते हैं और आदमियों के बैठने या माल असबाब आदि रखने के लिए इस पर स्थान बना रहता है। आदमियों को चढ़ाने वाली गाड़ी की सवारी गाड़ी और माल असबाब लादने की गाड़ी को छकड़ा, सग्गड़, आदि कहते हैं। सवारी गाड़ी कई प्रकार की होती है। जैसे- रथ, बहल, बहली, एक्का, टाँगा, बग्घी, जोड़ी, फिटन, टमटम आदि।उदाहरण
. लीक लीक गाड़ी चलै, लीकहिं चलै कपूत। . गाड़ी के स्वान की नाई काया मोह की बड़ाई छिनाहिं तजि छिन भजत बहोरि हौं। -
रेलगाड़ी, मोटरकार
उदाहरण
. हम लोग चौराहे पर खड़े होकर किसी भी गाड़ी के आने का इंतज़ार कर रहे थे।
गाड़ी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएगाड़ी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएगाड़ी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a cart, coach, cab
- vehicle, carriage
- train
गाड़ी के कन्नौजी अर्थ
गाड़ी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पहिये के सहारे चलने वाली सवारी, रेलगाड़ी, बैलगाड़ी आदि
गाड़ी के कुमाउँनी अर्थ
गाड़ी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पहिए के सहारे चलने वाली सवारी, शकट, रेलगाड़ी
गाड़ी के गढ़वाली अर्थ
गाड़ि, गाड़ी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक जगह से दूसरी जगह सामान या आदमियों को पहुँचाने वाला वाहन
Noun, Feminine
- conveyance, a carriage, train, vehicle
गाड़ी के ब्रज अर्थ
गाड़ी
स्त्रीलिंग
- बैलगाड़ी
गाड़ी के मगही अर्थ
गाड़ी
हिंदी ; संज्ञा
- पहिए वाला वाहन
गाड़ी के मैथिली अर्थ
गाड़ी
संज्ञा
- पहिआबाला वाहन, यान
Noun
- vehicle, cart, wagon
गाड़ी के मालवी अर्थ
गाड़ी
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- बैलगाड़ी, रथ, तोपगाड़ी, एक जगह से दूसरी जगह सामान या आदमियों को पहुँचाने वाला यान।
गाड़ी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा