गादी

गादी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

गादी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक पकवान का नाम, यह एक छोटी टिकिया होती है जिसमें इलायची, चिरौजी और गरी मिलाकर पूर भरा रहता है
  • दे॰ 'गद्दी'

    उदाहरण
    . गह धरती रिणमल जिण गादी । विग्रहिया खागे समवादी ।

गादी के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हमउम्र जोड़ी, बेल, समतुल्य जोड़ बराबरी की बेल

गादी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • राजगद्दी, व्यापारियों में मालिक के बैठने का आसन, किसी प्रतिष्ठान या व्यापार संचालन का कार्यालय

गादी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • गद्दी

    उदाहरण
    . गोल गुल गादी गुल गिलमै गुलाब गुल ।

  • एक प्रकार का पकवान विशेष

गादी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'गद्दी'

गादी के मैथिली अर्थ

  • दे. गद्दी

गादी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • गटेला, गद्दी धर्माचार्यों की।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा