गाह

गाह के अर्थ :

गाह के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • गाथा

    उदाहरण
    . आवन को बहुत दिन लाए, करी पाहिली गाह।


पुल्लिंग

  • ग्राह , मगर ; ग्राहक ; पकड़
  • गहनता , गहराई

    उदाहरण
    . जुद्ध खंड पुनि गाह रुचिर सिंगार बखानो ।


सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • पानी में पैठना ; पानी में गोता लगाकर थाह लेना; किसी व्यक्ति या विषय की गहराई लेना

    उदाहरण
    . जेई चाहो तेई गाही सरजा सिवाजी देस ।

गाह के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • गहन, दुर्गम
  • वह जो अवगाहन करे, अवगाहन करनेवाला मनुष्य
  • ग्राहक, गाहक

    उदाहरण
    . खल अग अगुन साधु गुन गाहा ।

  • पकड़, घात, गौं

    उदाहरण
    . पाय सों पाप को नेउर टारि रची लखि वे कियो गाहैं ।

  • ग्राह, मगर

विशेषण

  • गाहन या अवगाहन करनेवाला

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्थान , जगह
  • समय , काल
  • अवसर , बारी

गाह के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

गाह के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • (अवगाहन) पता, ठिकाना, गहराई, गहराई की नाप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा