गाहा

गाहा के अर्थ :

गाहा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कथा , वर्णन , चरित्र , वृत्तांत

    उदाहरण
    . करन चहौं रघुपति गुन गाहा । लघु मति मोर चरित अवगाहा । . । मज्जहिं प्रात समेत उछाहा । कहैं परस्पर हरि गुन गाहा ।

  • आर्या छंद का एक नाम

    विशेष
    . इसके चारों पदों में क्रमशः 12, 18, 12, और 15 मात्राएँ होती हैं , वि॰ दे॰ 'आर्या' , जैसे,—रामचंद्रपद पद्मं, वृंदारक वृंदाभिवंदनीय , केशव मति भूतनया, लोचनं चंचरीकायते

गाहा के ब्रज अर्थ

  • गाथा

गाहा के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • गाथा, कथा-कहानी; प्रेमी-प्रेमिका का प्रश्नोत्तर; मगही लोक,गीत की एक पद्धति या विधा जिसमें तुकबंदी में प्रश्न और उत्तर दिए जाते हैं, विषय साधारणतया 'प्रेम' होता है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा