गाहक

गाहक के अर्थ :

गाहक के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ग्राहक; दे० गहकी

गाहक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a customer, purchaser
  • client

गाहक के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • अवगाहन करने वाला व्यक्ति
  • अवगाहन करनेवाला
  • कद्रदाँ
  • ख़रीददारी करने वाला व्यक्ति; ग्राहक
  • सामान मोल लेने वाला; क्रेता

प्राकृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • लेनेवाला , खरीदनेवाला , खरीददार , मोल लेनेवाला जैसे-(क) धन्य नर नारि जे निहारि बिनु गाहक हूँ आपने मन मोल बिनु बीके हैं , —तुलसी (शब्द॰) , (ख) कर लै सुँधि सराहि कै सबै रहे मौन , गंधी अंध ! गुलाब को गवईँ गाहक कौन?—बिहारी (शब्द॰)
  • कदर करनेवाला , चाहनेवाला , ढूँढ़नेवाला , इच्छुक , अभिलाषी , प्रेमी

    उदाहरण
    . हम तो प्रेम प्रीति के गाहक भाजी साग चखाइए । . हो मन राम नाम को गाहक । चौरासी लख जिया जेनि में भटकत फिरत अनाहक । . गुन ना हेरानो गुन गाहक हेरानो है ।

गाहक से संबंधित मुहावरे

गाहक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ग्राहक

गाहक के कन्नौजी अर्थ

गाहकु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ग्राहक, खरीदार. 2. कद्र करने वाला

गाहक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ग्राहक, प्राप्त कर्ता क्रय कर्ता

गाहक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ग्राहक, खरीदने वाला

Noun, Masculine

  • customer, buyer.

गाहक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ग्राहक, खरीददार, दे.गाक

गाहक के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • ग्राहक , क्रेता, विनोद

    उदाहरण
    . गाहक तें गयो सो गुसाई हूँ तें गयो है ।

  • चाहने वाला

    उदाहरण
    . स्याम गरीबनि हूँ के ग्राहक ।

गाहक के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • पता ठिकाना लेने वाला, अवगाहन करने वाला; (ग्राह) गँहकी, ग्राहक, खरीदार

गाहक के मैथिली अर्थ

गाहकि

संज्ञा

  • ग्राहक

Noun

  • customer.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा