गाही

गाही के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

गाही के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • पाँच वस्तुओं की गिनती

गाही के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फल आदि गिनने का एक मान जो पाँच-पाँच का होता है , पाँच वस्तुओं का समूह

    उदाहरण
    . एक गाही केला दीजिएगा ।

  • पाँच की संख्या की राशि

गाही से संबंधित मुहावरे

गाही के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पॉच इकाई/पॉच वस्तुओ का समूह

गाही के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पाँच की ढेरी

गाही के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • वस्तुओं को पाँच-पाँच के समूहों में बाँटकर गिनने का एक मान

    उदाहरण
    . कहा दुरावति हो मो आगं, सब जानत तुम गाहीं।

गाही के मगही अर्थ

संज्ञा

  • फल आदि गिनने का पाँच का समूह; पाँच वस्तुओं की ईकाई

गाही के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पाँचक समूह, पञ्चक

Noun

  • a set of five.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा