gaajar meaning in english
गाजर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- carrot
गाजर के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक पौधे का नाम जिसकी पत्तियाँ धनिए की पित्तियों से मिलती जुलती, पर उससे बहुत बड़ी होती हैं, एक पौधा जिसका कंद मीठा होता है
विशेष
. इसकी जड़ मूली की तरह, पर अधिक मोटी और कालिमा लिए भंटे की तरह गहरे लाल रंग की होती है । पीले रंग की भी गाजर होती है । यह खाने में बहुत मीठी होती है । यह गरम होती है और घोड़े की बहुत खिलाई जाती है । छोटी और नरम जड़ों को गरीब लोग और बच्चे बड़े चाव से खाते हैं । इसकी जड़ को सुखाकर उसके आटे का हलुआ बनाया जाता है जो पुष्ट माना जाता है । काछी लोग इसे अपने खेतों में कातिक अगहन में बोते हैं । इसकी तरकारी, अचार और मुरव्बे भी बनाए जाते हैं ।उदाहरण
. गाजर में कार्बोहाईड्रेट की मात्रा ज़्यादा पायी जाती है । . वह खेत में गाजर उखाड़ रहा है ।
गाजर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएगाजर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएगाजर से संबंधित मुहावरे
गाजर के कन्नौजी अर्थ
- एक मीठा मूल जो कच्चा, अचार और मुरब्बे आदि के रूप में खाया जाता है
- देखिए : गजर
गाजर के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक मीठा मूल कन्द जो कच्चा और अचार-मुरब्बे के रूप में खाया जाता है
गाजर के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मूली की जाति का एक मीठा लॅबोतरा कंद जो सलाद, अचार और सब्जी के काम आता है
Noun, Masculine
- carrot. Daucus carota sativus.
गाजर के बुंदेली अर्थ
स्त्रीलिंग
- एक मीठे कन्द का पौधा, एक खाद्य मूसली जड़
गाजर के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- एक मीठी जड़
गाजर के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- मूर-सन एक कन्द
Noun
- carrot; Daucus carota.
गाजर के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- एक मीठा जमी कंद।
गाजर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा