गाँधी

गाँधी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

गाँधी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the great Indian leader Mohanda:s Karamchand Ga:ndhi:, father of the Indian Nation, popularly so known because of his membership of the Gujarati Vaishya community called Ga:ndhi:)

गाँधी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो इत्र और सुगंधित तेल आदि बेचता हो, गंधी
  • अंग्रेज़ों के शासन से भारत को स्वतंत्रता दिलाने वाले एक प्रमुख नेता, महात्मा गाँधी

    विशेष
    . इनका पूरा नाम मोहनदास कर्मचंद गाँधी था। इनका जन्म 2 अक्टूबर, 1869 और निधन 30 जनवरी, 1948 को एक व्यक्ति द्वारा गोली मारे जाने के कारण हुआ।

  • गुजराती वैश्यों की एक जाति, गुजराती वैश्यों में एक कुलनाम या सरनेम
  • हरे रंग का एक छोटा कीड़ा, गँधिया कीड़ा

    विशेष
    . यह वर्षा काल में धान के खेतों में अधिक होता है। इससे धान के पौधों को बड़ी हानि पहुँचाती है। इसमें एक तीव्र दुर्गंध होती है। रात को यह चिराग़ के सामने भी उड़कर पहुँचता है और इसके आते ही खटमल की तरह की एक असह्य दुर्गंध उठती है।

  • गँधिया घास
  • हींग
  • किराने की व्यापारी
  • वैश्यों की एक जातीय उपाधि या अल्ल

गाँधी के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गाँधी, महात्मा गाँधी

Noun, Masculine

  • Mohandas Karam Chand Gandhi, popularly known as Mahatama Gandhi & father of Nation.

गाँधी के मगही अर्थ

गांधी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हरे रंग की बहुत दुर्गंध देने वाली एक छोटी मक्खी जो धान की फ़सल को बर्बाद करती है, गंधी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा